इस योजना में रूपये 51,51,151 /- दान राशि देकर सदस्य बन सकते हैं। आपका नाम मूर्ति के समीप शिलालेख पर अंकित रहेगा।
अद् भुत योजना एवं कलात्मक मूर्ति निर्माण मे सहयोगी बनकर अपने जीवन का अद्धितीय पुण्यानुबंधी पुण्य को उपार्जन करने हेतु
अपना दानशील हाथ तुरंत आगे बढ़ाये और पुण्यार्जक बने।
इस योजना में रूपये 51,51,151 /- दान राशि देकर सदस्य बन सकते हैं। आपका नाम मूर्ति के समीप शिलालेख पर अंकित रहेगा।
इस योजना में रूपये 1,51,51,151 /- दान राशि देकर संरक्षक बन सकते हैं।
इस योजना में रूपये 3,51,51,151 /- दान देने वाले महानुभावों का नाम रजत अक्षरों में अंकित किया जावेगा।
इस योजना में रूपये 4,51,51,151 /- दान देने वाले महानुभावों का नाम स्वर्णाक्षरो में अंकित किया जावेगा।
इस योजना में रूपये 5,51,51,151 /- देने वाले दातारों का नाम मूर्ति प्रशस्ति में प्रथमाक्षरों में लिखा जावेगा।
आप अपने घर में रखी कोई भी नई पुरानी धातु सोना, चांदी, ताम्वां, पीतल, जस्ता, रांगा, एल्युमीनियम आदि देकर सहयोग कर सकते हैं। धातु खरीदने हेतु राशि देकर भी सहयोग कर सकते हैं।
अपने शरीर के वजन के हिसाब से धातु देकर तुला दान कर सकते हैं
अथवा
प्रत्येक घर के प्रति व्यक्ति कम से कम 1 kg धातु या धातु की बराबर राशि अवश्य दान देवे। आप स्वयं देवे अथवा अपने इष्ट मित्रों से भी सहयोग करा सकते हैं। इसी योजना के अंतर्गत आप 1,51,151 से ऊपर दान राशि जमा कर मूर्ति निर्माण कराने के सदस्य भी बन सकते हो।
आप अपने घर में रखी कोई भी नई पुरानी धातु सोना, चांदी, ताम्वां, पीतल, जस्ता, रांगा, एल्युमीनियम
आदि देकर सहयोग कर सकते हैं। धातु खरीदने हेतु राशि देकर भी सहयोग कर सकते है।
09991191124, 09466776611, 09468844284,09811117972, 01246517000