Contact Us

Leave this empty:

Statue of Purity

भव्य मूर्ति निर्माण

अद् भुत योजना एवं कलात्मक मूर्ति निर्माण मे सहयोगी बनकर अपने जीवन का अद्धितीय पुण्यानुबंधी पुण्य को उपार्जन करने हेतु
अपना दानशील हाथ तुरंत आगे बढ़ाये और पुण्यार्जक बने।

 

आप अपना सहयोग विभिन्न प्रकार से कर सकते हैं।
प्रथम पुण्यार्जन मार्ग
इस योजना के सहयोग हेतु मानद पद

इस योजना में रूपये 51,51,151 /- दान राशि देकर सदस्य बन सकते हैं। आपका नाम मूर्ति के समीप शिलालेख पर अंकित रहेगा।

इस योजना में रूपये 1,51,51,151 /- दान राशि देकर संरक्षक बन सकते हैं।

इस योजना में रूपये 2,51,51,151 /- दान राशि देकर परम संरक्षक बन सकते हैं।

इस योजना में रूपये 3,51,51,151 /- दान देने वाले महानुभावों का नाम रजत अक्षरों में अंकित किया जावेगा।

इस योजना में रूपये 4,51,51,151 /- दान देने वाले महानुभावों का नाम स्वर्णाक्षरो में अंकित किया जावेगा।

इस योजना में रूपये 5,51,51,151 /- देने वाले दातारों का नाम मूर्ति प्रशस्ति में प्रथमाक्षरों में लिखा जावेगा।

द्वितीय पुण्यार्जन मार्ग
आप अपनी इच्छानुसार धन राशि जमा करा सकते हैं।

  • 1 कि धातु – 1000 / – रुपये
  • 10 कि धातु – 10,000 /- रुपये
  • 100 कि धातु – 1,00,000 / – रुपये
  • 1000 कि धातु – 10,00,000 /- रुपये

आप अपनी इच्छानुसार धन राशि जमा करा सकते हैं।


 
तृतीय पुण्यार्जन मार्ग
धातु दान करें।

 

आप अपने घर में रखी कोई भी नई पुरानी धातु सोना, चांदी, ताम्वां, पीतल, जस्ता, रांगा, एल्युमीनियम आदि देकर सहयोग कर सकते हैं। धातु खरीदने हेतु राशि देकर भी सहयोग कर सकते हैं।

 

लोहा और स्टील मान्य नहीं हैं।

 

चतुर्थ पुण्यार्जन मार्ग
तुला दान

 

अपने शरीर के वजन के हिसाब से धातु देकर तुला दान कर सकते हैं

अथवा

  • स्वयं के जन्मदिन पर या अपने बच्चों के जन्मदिन पर
  • शादी की वर्षगाँठ या शादी के उपलक्ष्य में,
  • व्रतोंउद्यापन, उपवास आदि के अवसर पर,
  • धार्मिक या लौकिक उत्सव पर,
  • तीर्थ यात्रा के उपलक्ष्य पर

 

प्रत्येक घर के प्रति व्यक्ति कम से कम 1 kg धातु या धातु की बराबर राशि अवश्य दान देवे। आप स्वयं देवे अथवा अपने इष्ट मित्रों से भी सहयोग करा सकते हैं। इसी योजना के अंतर्गत आप 1,51,151 से ऊपर दान राशि जमा कर मूर्ति निर्माण कराने के सदस्य भी बन सकते हो।

पंचम पुण्यार्जन मार्ग
क्षेत्रीय प्रतिनिधि के माध्यम से धन राशि या धातु जमा करा सकते हैं।

आप अपने घर में रखी कोई भी नई पुरानी धातु सोना, चांदी, ताम्वां, पीतल, जस्ता, रांगा, एल्युमीनियम
आदि देकर सहयोग कर सकते हैं। धातु खरीदने हेतु राशि देकर भी सहयोग कर सकते है।

State*

City*

Pin Code*

 
 
राशि जमा करने के पश्चात हमे इन नंम्बरों पर सम्पर्क करें।

09991191124, 09466776611, 09468844284,09811117972, 01246517000

© 2018. Statue of Purity. All Rights Reserved.